Sawan Somwar Wishes & Quotes 2024: सावन की रिमझिम बारिश की फुहार के साथ अपनों को भेजे शुभकामनाएं मैसेज और स्टोरी पर शेयर करें ये कोट्स
सावन सोमवार विशेज इन हिंदी (Sawan Somwar Wishes in Hindi)
खुशियों का संगम लाए,
आपके जीवन में हो शिव का आशीर्वाद,
यही है, हमारी मनोकामनाएं
2. सावन की हरियाली में बसी शिव की मूरत है,
भक्ति में डूबे भक्तों के मन की सूरत है।
हर हर महादेव का नारा लगाते हैं सब,
शिव के चरणों में हर मुश्किल आसान लगती है।
3. शिव शंकर की भक्ति से मिले जीवन में सुख,
सावन सोमवार के दिन हो खुशियों का दुपट्टा लपेटा,
आपके जीवन में हो हर दिन सावन जैसा हरा-भरा,
भोलेनाथ का आशीर्वाद हो आपके साथ सदा।
4. सावन सोमवार की इस पावन बेला पर,
शिव जी की कृपा से हो हर दुख दूर एक पल में,
इस शुभ दिन पर हो खुशियों की बहार हर जगह,
जीवन में आए खुशी की चमक और हर ओर चमक।
5. सावन की रिमझिम बूंदों में शिव का बास है,
हर हर महादेव का गूंजता शोर आस पास है।
भोलेनाथ का आशीर्वाद हो सब पर हर पल,
सावन का महीना सभी को लगे खुशहाल और खास है।
6. सावन की बूँदों की मिठास संग लाए यह सोमवार,
शिव भक्ति में हो आपका दिल हर बार,
जीवन में मिलें प्रेम और सुख की सौगात,
शिव जी का आशीर्वाद हर पल रहे साथ।
7. मेरे भोले का प्यारा सा दरबार है,
वहां दूर तक भक्तों की कतार है।
जिससे भी कोई मुश्किल हल नहीं होती,
उसकी मुश्किलों का हल सिर्फ मेरे भोलेनाथ का प्यार है।
सावन सोमवार मैसेज इन हिंदी (Sawan Somwar Message in Hindi)
8. शिव शंकर का प्यारा सा रूप है,
सच्चे दिल से जो पुकारे उसका भोले से मिलन है।
महादेव की महिमा अपरम्पार है,
उनकी कृपा से ही सबका उद्धार है।
9. सावन के सोमवार पर भगवान शिव की पूजा करें,
हर मनोकामना आपकी पूरी हो, यही प्रार्थना करें,
खुशियों की हो लहर, दुखों का हो नाश,
शिव की कृपा से हो हर दिन आपका खास।
10. शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं!
H