Ads 1

RBI का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपए

 RBI का कहना है कि 23 मई, 2023 से किसी भी बैंक में एक समय में 2000 रुपए के नोटों को दूसरी कीमत के नोटों में बदलने की सीमा 20,000 रुपये तक की जा सकती है। सभी बैंक 30 सितंबर, 2023 तक 2000 रुपये के नोटों के लिए जमा या एक्सचेंज करने की सुविधा देंगे

 WhatsApp group  Teligram group


WhatsApp group  Teligram group


मोदी सरकार (Modi Government) 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी (Demonetization) लागू किया था. नोटबंदी के इस फैसले के बाद देश में 500 रुपये और 2000 रुपये (Two Thousand New Note) का नया नोट चलन में आ गया है. आरबीआई (RBI) ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट को चलन से पूरी तरह से गायब कर दिया. नोटबंदी के दौरान जारी किए गए दो हजार रुपये के नोट अब चलन में न के बराबर हैं. बैंकों का काउंटर हो या एटीएम, दो हजार के गुलाबी नोट अब विरले ही नजर आते हैं. बैंकों के एटीएम से अब 2000 हजार रुपये के नोट निकलते ही नहीं हैं. बाजार में भी अब लेनदेन में ये नोट बहुत कम प्रयोग में दिख रहे हैं. इस समय बैंकों के एटीएम से 500 रुपये के ही नोट ज्यादा निकल रहे हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि 2000 के नोट गए तो कहां गए? क्या आरबीआई 2000 रुपये के नोट को चलन से बंद करने जा रही है?

WhatsApp group  Teligram group

साल 2017 से लेकर 2018 तक 2000 हजार नोट एटीएम और बैंक दोनों से निकल रहे थे, लेकिन 2018 के बाद से यह नोट कम दिखने लगा और अब तो बिल्कुल बंद हो गई. आरबीआई के आंकड़ें की मानें तो देश में 2000 के नोट सबसे ज्यादा चलन में 2017-18 के दौरान रहे. इस दौरान बाजार में 2000 के 33,630 लाख नोट चलन में थे. इसका कुल मूल्य 6.72 लाख रुपये लगया गया था. इनकी संख्या में अब काफी कमी आई है. बाजार से लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के 2000 के नोट चलन से बाहर हो गए हैं.

WhatsApp group  Teligram group


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.